बरेली: चेकिंग...19 वाहनों का चालान, छह बस और ट्रक सीज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

परिवहन टीम ने ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर की कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। नियमों को ताक पर रखकर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। डीएम रविन्द्र कुमार के निर्देश पर अंतरजनपदीय चेकिंग अभियान चलाकर 19 वाहनों का चालान कर तीन बस और तीन ट्रक को सीज कर दिया गया।

मंगलवार रात 8 से बुधवार सुबह 4 बजे तक परिवहन विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें नौ बसों के चालान कर तीन बसों को सीज किया। वहीं, 10 ओवरलोड ट्रक के चालान कर तीन ट्रकों को सीज किया। यह कार्रवाई बदायूं के पीटीओ रमेश चंद्र प्रजापति, पीटीओ मुन्नालाल और मोहम्मद आरिफ खां ने की है। वहीं, पीटीओ मुन्ना लाल ने मीरगंज चीनी मिल में रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान भी चलाया। यहां 75 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगवाए गए।

ये भी पढ़ें- बरेली: वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से 3.88 लाख ठगे

संबंधित समाचार