औरैया : पति से विवाद के बाद पत्नी ने किया सुसाइड, मायके वालों ने लगाया ये आरोप
औरैया, अमृत विचार। सहार थाना क्षेत्र के ग्राम पुर्वा भिम्मा में पति से विवाद के बाद पत्नी ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वीडियोग्राफी कराकर शव को नीचे उतारा।
गांव निवावी मोहित की शादी 2018 में कन्नौज के इंदरगण निवासी 25 वर्षीय आरती के साथ हुई थी। एक बेटी व एक बेटा है। गुरुवार की सुबह आरती का शव फंदे पर लटकता मिला। जिस पर कोहराम मच गया। मौके पर पह़ुचे सहार थाना प्रभारी विनोद कुमार ने वीडियोग्राफी कराकर शव को नीचे उतारा। मौके पर पहुचे सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह ने परिजनों से बात की। इधर मायके वाले भी आ गए थे। मायके के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया। आरोप है की अक्सर मारपीट करते थे। रात में मोटरसाइकिल की चैन से मारपीट की है। सीओ अशोक कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या या आत्महत्या स्पष्ट हो जायेगी। मायके वाले जो तहरीर देंगे उस आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
अछल्दा थाना क्षेत्र में रात्रि में एक युवक ने गांव के बाहर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को पेड़ के नीचे एक शराब का खाली पौआ भी मिला।युवक पास मे ही मुर्गी फार्म पर कार्य करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा थानाक्षेत्र के ग्राम रामपुर वैश्य निवासी हरिशंकर उर्फ छोटू पुत्र अरविंद कुमार शाक्य उम्र 17 वर्ष गांव के बाहर खेत पर लगे आम के पेड़ पर दुप्पटे से फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि म्रतक बुधवार रात्रि में गांव मे बने एक थान पर ढाक बज रही थी वहा गया हुआ था।रात्रि करीब 9 बजे वह वहाँ से चला गया था।सुबह करीब 6 बजे ग्रामीण जब अपने खेतो की तरफ गए तो युवक आम के पेड़ की एक टहनी पर दुप्पटे से लटका हुआ देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी।सूचना मिलते ही म्रतक के पिता ने थाना पुलिस को जानकारी दी।सूचना पर पहुंचे मौके पर पहुँचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक,शम्भूनाथ ,उपनिरीक्षक सतीशचंद्र, उपनिरीक्षक पहलवान सिंह,उपनिरीक्षक रामबहादुर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।म्रतक के दो भाई शिवकृष्ण ओर हरिकृष्ण व एक बहन शिवकन्या व मा उर्मिला देवी का रो रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें -वाराणसी : ज्ञानवापी केस के दस्तावेज चोरी, अधिवक्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
