रुद्रपुर: संगठित गिरोह पर शिकंजा, दो बदमाशों पर लगाई गैंगस्टर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने संगठित अपराधियों के खिलाफ मुहिम चलाते हुए रंपुरा बस्ती के रहने वाले दो बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस का आरोप था कि आरोपी हाथ की सफाई दिखाकर गरीबों को ठगने का कृत्य करते हैं।

जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह राठौर पुलिस पार्टी के साथ अनुमोदित गैंग चार्ट इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान पता चला कि मोहित कोली उर्फ टिल्लू इमली मोहल्ला रंपुरा और अनिल कोली उर्फ खसूटर निवासी वार्ड-23 वर्तमान में भी एक संगठित गिरोह का संचालन करते है। जिसका लीडर मोहित कोली है। दोनों ही आरोपी गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर हाथ की सफाई और अन्य तरीकों से लोगों की मेहनत की कमाई को ऐंठते है।

इस कारण स्थानीय लोगों, व्यापारियों, विद्यार्थियों में भय का माहौल पैदा हो रहा है। इसके अलावा संगठित आपराधिक गिरोह होने के कारण कोई भी व्यक्ति इन के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने या फिर गवाही देने से कतराता है। इस गिरोह का कृत्य आईपीसी 17 में वर्णित अपराधों को दर्शाता है।

आरोपियों पर पंजीकृत अपराध तालिका से इस गिरोह का समाज में स्वच्छंद घूमना जनहित एवं न्याय हित में उचित नहीं है। इस गिरोह का यह अपराध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम के तहत आता है। इस के बाद पुलिस ने मोहित कोली और अनिल कोली के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

संबंधित समाचार