शाहजहांपुर: श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस का हुआ समापन
शाहजहांपुर, अमृत विचार। गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर रामनगर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित प्रभात फेरी का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में प्रातः 5 बजे से प्रारंभ हुई, जिसमें सबसे आगे खालसा शिशु शिक्षा सदन के बच्चे बच्चे रंग बिरंगी पोशाकों में विभिन्न करतब करते हुए चल रहे थे।
उसके पीछे सोनिया कौर, सर्बजीत कौर, मुस्कान, नीना इत्यादि बच्चे एवं महिलाएं गुरु महाराज की पालकी के आगे झाड़ू एवं पानी का छिड़काव तथा फूलों की बरखा करते हुए चल रहे थे। उसके पीछे फूलों से सुसज्जित पालकी में गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान थे। जिस पर हजारों की संख्या में सिख संगत ने नतमस्तक होकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
पालकी के पीछे समूह सिख संगत गुरु महाराज का यशगान करते हुए शब्द गायन कर रही थी। संस्था के अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह ,संरक्षक अवतार सिंह मोगा के संचालन में प्रभात फेरी रामनगर, जलाल नगर, महिला थाना से पुवाया रोड होती हुई गुरुद्वारा साहिब में समाप्त हुई ।जहां पुष्प वर्षा से प्रभात फेरी का स्वागत किया गया। जगह-जगह पर सिख संगत ने प्रसाद एवं दूध, चाय के स्टाल लगाकर संगत का स्वागत सत्कार किया।
प्रभात फेरी में हजारों की संख्या में सिख संगत ने शिरकत करते हुए श्री गुरु तेग बहादुर जी को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर गुरुद्वारा साहिब के रागी भाई अंग्रेज सिंह ने शबद गायन किया। अरदास के उपरांत सरदार करतार सिंह की ओर से अखंड पाठ साहिब प्रारंभ हुए। सरदार जगजीत सिंह, अवतार सिंह,करमजीत सिंह बग्गा,वीरेंद्रपाल सिंह गोल्डीद्वारा पांच प्यारों और सेवादारों को सम्मानित किया गया।
करमजीत सिंह बग्गा ने सभी का धन्यवाद किया, संस्था अध्यक्ष जगजीत सिंह ने बताया की श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस परसों 17 दिसंबर को इसी स्थान पर मनाया जाएगा। जिसमें अमृतसर से भाई सतवीर सिंह जी कथा कीर्तन श्रवण करायेंगे एवं श्री गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी पर आधारित प्रश्न उत्तर भी पूछे जाएंगे।
कार्यक्रम में मनमीत सिंह, परविंदर सिंह बग्गा, शोल्डीबग्गा, त्रिलोचन सिंह बग्गा, सनी,इंद्रजीत सिंह, मनमोहन कौर, बॉबी, जसवीर कौर, मनदीप कौर, जसमीत सिंह, विन्नी अविनाश कौर गोपी, बिट्टू बजाज, टोनी मोगा जितेंद्र बजाज, सोनू मोगा, लकी मोगा, सुनीता कौर, इत्यादि का सहयोग रहा।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: सरकारी अस्पताल में रहेंगे डॉक्टर, स्टाफ यूनिफार्म में
