मुरादाबाद : जनपद की लगभग 1,980 कृषि सखियां उड़ाएंगी ड्रोन
सरकार कृषि सखियों को ड्रोन के लिए छूट के साथ देगी लोन, किसान में खेत में सहायता समूह की महिलाएं ड्रोन से डालेंगी खाद, इफको ने ग्रामीण क्षेत्रों में योजना का प्रचार शुरू किया
मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद की लगभग 1,980 कृषि सखियां ड्रोन उड़ाएंगी। किसान के खेत में सखियां ड्रोन की मदद से खाद डालेंगी। जिसके लिए सखियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से सखियों को ड्रोन के लिए सब्सिडी के साथ लोन भी मिलेगा। योजना को अमली जामा पहनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं। ड्रोन को लेकर इफको खाद कंपनी ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार कर लोगों को प्रेरित कर रही है।
उपायुक्त स्वत: रोजगार एमपी भगत ने बताया कि जनपद में स्वयं सहायता समूहों की संख्या 12,500 हैं। नमो ड्रोन दीदी, कृषि ड्रोन के साथ महिला स्वयं सहायता समूह की कृषि सखियों को सरकार सब्सिडी के साथ लोन देगी। जिससे ग्रामीण महिलाएं कृषि क्रांति में सबसे आगे रहेंगी। पूरे जनपद में 198 कृषि समूह हैं। हालांकि अभी सरकार की ओर से सब्सिडी निर्धारित नहीं की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 30 नवंबर को इस योजना की घोषणा की गई थी। नमो ड्रोन दीदी का लक्ष्य कृषि उद्देश्यों के लिए ड्रोन प्रदान करके जनपद के समूह की सखियों को सशक्त बनाना है। योजना के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को पहले ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत समूह की महिलाएं किसानों के आवेदन के बाद उनके खेत में ड्रोन से कीटनाशक पदार्थ और तरल उर्वरकों के छिड़काव को स्वचालित करेंगी। इसके बाद खेत के क्षेत्रफल के हिसाब से मौके पर सखियों और किसान के बीच पैसा तय किया जाएगा।
यह पहल समूह की सखियों को मजबूत बनाने के साथ कृषि पद्धतियों में क्रांति लाएगी। कृषि वैज्ञानिक के अनुसार इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यह एक सुरक्षित और अधिक कुशल प्रणाली भी मानी गई है। नमो ड्रोन दीदी योजना न केवल ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाएगी बल्कि ड्रोन निर्माण, मैकेनिक और स्पेयर-पार्ट डीलरशिप में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी। इसमें भी इच्छुक सखियों को आगे रखा जाएगा। ड्रोन प्रौद्योगिकी के माध्यम से समानता और दक्षता को बढ़ावा मिलेगा। जिसमें महिलाओं की ड्रोन पायलट कृषि उत्पादकता और दक्षता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
ये भी पढ़े:- मुरादाबाद: बैरिकेड कर चल रहा पुलिया निर्माण, यातायात प्रबंधन में जुटे पुलिसकर्मी
