बरेली: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर भतीजे समेत दो से लाखों की ठगी
इज्जतनगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज कर रिपोर्ट, दो लोगों से रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी दिलाने का दिया झांसा
बरेली, अमृत विचार : रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर भतीजे समेत दो लोगों से 37 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। नौकरी न लगने पर जब युवक की मां ने रुपये मांगे तो आरोपियों ने धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इज्जतनगर के गांधीपुरम निवासी गीता सेठ ने बताया कि उनके जेठ अनिल सेठ उर्फ सिंटू एनईआर वर्कशाप इज्जतनगर में नौकरी करते हैं। उनके जेठ का परिचित विनोद एक दिन उनके घर पर आया और बताया कि उसके बेटे निखिल की रेलवे में नौकरी लग गई है। आरोपी ने नियुक्त पत्र और पहचान पत्र भी दिखाया।
इस पर उन्होंने और उनकी सहेली किरन श्रीवास्तव निवासी जनकपुरी झांसे में आ गईं और बेटे की नौकरी लगवाने के लिए तैयार हो गईं। आरोपियों के कहने पर 50 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने गीता सेठ के घर दोनों से 25 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने 12 लाख रुपये और लिए। रुपये लेने के बाद अनिल और विनोद ने नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र जल्द आने की बात कही।
नौकरी न लगने पर शक हुआ। जांच करने पर पता चला कि विनोद और अनिल ने रेलवे विभाग के फर्जी दस्तावेज तैयार करके ठगी की है। रुपये मांगने पर दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने अनिल और विनोद के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - बरेली: परीक्षार्थी के शैक्षिक विवरण में त्रुटि होने पर प्रधानाचार्य होंगे दोषी
