हरदोई : भाई की बारात से वापस लौट रहे दो चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। शाहजहांपुर में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में भाई की शादी के बाद बाइक से वापस लौट रहे दो चचेरे भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए। शनिवार की रात को मझिला थाने के करावां से कुछ आगे जंग बहादुर गंज रोड पर नहरिया के पास हादसा होना बताया जा रहा है।

बताया गया है कि शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें साण्डी थाने के रसूलपुर गोवा निवासी नैपाल कुशवाहा के छोटे बेटे अनुज कुशवाहा की चन्द्रकला के साथ शादी हुई थी। शनिवार को अनुज चन्द्रकला को विदा करा कर कार से अपने घर के लिए रवाना हुआ। उसी बीच शाम को उसका बड़ा भाई 32 वर्षीय गौरव कुशवाहा उसी गांव निवासी अपने चचेरे भाई 18 वर्षीय रोहित पुत्र राजेन्द्र के साथ बाइक से चल दिया था। रास्ते में मझिला थाने के जंग बहादुर गंज रोड पर करावां गांव से कुछ आगे नहरिया के पास किसी तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। 

17 - 2023-12-17T145132.547

इस हादसे में गौरव और उसका चचेरा भाई रोहित दोनों बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। जिन्हें आनन-फानन में पिहानी सीएचसी ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। गौरव की सवायजपुर से शादी हो चुकी थी, जबकि रोहित की नहीं हुई थी। गौरव दिल्ली में पेंटिंग का काम करता है, जबकि रोहित बाइक का मैकेनिक था। हादसे की खबर सुनते ही शादी के घर में मौत का मातम बरपा हो गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें -पीएम मोदी ने ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का किया उद्घाटन, जानें दुनिया की सबसे बड़ी इमारत के बारे में सब कुछ

 

संबंधित समाचार