Video - वाराणसी में पीएम मोदी के काफिले ने एम्बुलेंस को दिया रास्ता
वाराणसी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुँच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया। एयरपोर्ट से पीएम मोदी का काफिला कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो चुका है। गिलट बाजार के पास प्रधानमंत्री के काफिले के पीछे एक एम्बुलेंस तेजी से निकली जिसे काफिले में शामिल गाड़ियों ने रास्ता देने में देर नहीं लगाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचने के बाद काफी उत्साहित दिख रहे हैं। अपने वाहन के अंदर से ही लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं और लोगों का हाथ हिलाकर स्वागत भी कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से एसपीजी साथ-साथ चल रही है।
वाराणसी में पीएम मोदी के काफिले ने एम्बुलेंस को दिया रास्ता #PMModi pic.twitter.com/FC08m34qXr
— amrit vichar (@amritvicharlko) December 17, 2023
ये भी पढ़ें -वाराणसी पहुंचे PM मोदी, सीएम योगी ने किया स्वागत
