Kanpur के Ganga Barrage में नहीं थम रही स्टंटबाजी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने काटे चालान.. वाहन किए सीज
कानपुर के गंगाबैराज पर स्टंटबाजों ने लगाई रेस दिखाए करतब।
कानपुर के गंगाबैराज पर स्टंटबाजों ने लगाई रेस दिखाए करतब। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने काटे चालान और वाहन सीज किए। पूर्व में हो चुके हादसों के बाद भी नहीं सुधर रहे लोग।
कानपुर, अमृत विचार। गंगा बैराज पर रविवार सुबह स्टंटबाजों का जमकर आतंक रहा। इस दौरान घूमने आए लोग किनारे हटकर जान बचाते जैसे नजर आया।
रेसिंग बाइक से आए युवाओं ने जमकर रेस लगाई और तरह-तरह के स्टंट किए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
नवाबगंज थानाक्षेत्र में स्थित गंगा बैराज पर बाइक सवार स्टंटबाजों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार सुबह बैराज पर हो रही स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हुआ।
वायरल वीडियो में स्टंटबाज बाइक लेकर तरह-तरह के करतब दिखा रहे हैं तो कुछ युवक बाइक से रेस लगा रहे हैं। इस दौरान बैराज पर घूमने आने वाले लोग जान बचाते नजर आए।
हालांकि घटना के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकि तब तक स्टंटबाज फरार हो चुके थे। शनिवार और रविवार को पुलिस ने 39 वाहनों का चालान किया वहीं 03 वाहनों को सीज किया।
डीसीपी सेंट्रल ने चलाया था अभियान
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बीते दिनों गंगा बैराज पर स्टंटबजों के खिलाफ अभियान चलाया था। जिसमें लगातार दो दिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और स्टंटबाजों के खिलाफ चालान कर वाहन सीज किए गए थे। लेकिन दो दिन चले अभियान के बाद नवाबगंज पुलिस फिर से सुस्त हो गई है।
वीडियो के लिए करते स्टंट
गंगा बैराज, बिठूर रोड और उन्नाव की तरफ जाने वाला रास्ता काफी दिनों से स्टंटबाजों के अड्डे बने हैं। यहां स्टंटबाज एक से बढक़र एक महंगी बाइक से स्टंट करते हैं। इसकी रील बनाते हैं और उसे शेयर-लाइक करने का खेल खेलते हैं। जिसके जितने ज्यादा लाइक और शेयर होते हैं, वह किंग बनता है। इतना ही नहीं, इन स्टंटबाजों ने एयरविंग, ईगल और हॉलीवुड जैसे नाम बना रखे हैं। साथ ही सभी ने अपने-अपने नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट भी बना रखा है। उन्होंने बताया, स्टंटबाजी के दौरान अलग-अलग तरह से वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड करते हैं।
शर्त लगा करते स्टंट
स्टंटबाजी करने वाले टीनएजर्स शर्त लगाकर गंगा बैराज पर स्टंट करते हैं। जैसे हाथ जोड़कर बाइक चलाना, एक पहिए पर बाइक दौड़ाना, खड़ी गाड़ी में ब्रेक लगाकर गोला बनाना और अलग-अलग तरह के स्टंट करना शामिल है। जो भी बेहतर प्रदर्शन करता है, उसका गैंग विजेता घोषित होता है। उसे तय इनाम दिया जाता है।
दो थानों की चौकियां, फिर भी नहीं थम रही स्टंटबाजी
गंगा बैराज पर नवाबगंज और कोहना थाने की दो चौकियां है। इसके बावजूद स्टंटबाजी नहीं रुक रही है। बैराज मार्ग पर कैमरे भी लगे हुए हैं, लेकिन इसके बाद भी बाइकर्स को कोई डर नहीं पड़ा है। दोनों चौकियों पर मौजूद पुलिस कर्मी स्टंटबाजों को देखते हैं, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाते। यदि कोई पकड़ने के लिए बाइक सवार उन्नाव की ओर भाग निकले थे।
बैराज पर हो चुके हादसे
12 फरवरी 2021 : बाइक सवार स्टंटबाजों की चपेट में आए नानी और नाती, दोनों की मौत।
28 नवंबर 2021 : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से सीनियर सिटीजन महिला की मौत
31 जुलाई 2022 : तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
4 दिसंबर 2022 : कार का एयरबैग खुलने से टला बड़ा हादसा, तेज गति की वजह से टकराई थी कार।
14 सितंबर 2022 : कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, कार सवार तीन लोगों की मौत।
23 अक्टूबर 2023 : रामनिहालपुर गांव निवासी रामरती खेत जा रही थीं। तभी स्टंट करते हुए उन्नाव की ओर जा रहे बाइक सवारों ने टक्कर मारते हुए भागने में घसीटते हुए चली गई थी। जिससे महिला की मौत हो गई थी।
गंगा बैराज पर लगातार स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शनिवार और रविवार को स्टंटबाजी की घटना प्रकाश में आई थी। जिसमें 39 वाहनों का चालान किया गया तथा 03 वाहनों को सीज किया गया है। थाना पुलिस को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का वायरल हो रहा है, नंबर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।- आरती सिंह, एडीसीपी सेंट्रल
