संभल : खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, एसपी ने किया उत्साहवर्धन
संभल ,अमृत विचार। संभल के एंजिल पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके प्रतिभा दिखाई।
खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने फीताटा काटकर उद्घाटन किया। जिसके बाद बच्चों ने दौड़ और अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर प्रतिभा दिखाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई।
मुख्य अतिथि एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेना चाहिए। खेलकूद प्रतियोगिताएं भी बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में सहायक होती हैं। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, डायरेक्टर और स्टाफ मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें : संभल : प्रेमिका की हुई शादी, नाराज प्रेमी ने उसके पति को भेज दिए अश्लील फोटो
