हल्द्वानी: एसडीएम कोर्ट में अनियमितता मिलने से कुमाऊं कमिश्नर नाराज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट ऑफिस में छापेमारी की तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पार्किंग में गड़बड़ी, कर्मचारियों के देर से आने व गंदगी देखकर कमिश्नर ने नाराजगी जाहिर की। 
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सोमवार को बिना पूर्व सूचना के हल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट ऑफिस पहुंच गए।

उन्हें वहां देखते ही कर्मचारियों के माथे पर पसीना आने लगा। इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने कोर्ट परिसर में स्थित एसडीएम पारितोष वर्मा और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह की उपस्थिति में रजिस्टरों को चेक किया। कर्मचारियों के देरी से आने पर कमिश्नर नाराज दिखे। इधर, परिसर की पार्किंग में गड़बड़ी और गंदगी देखकर भी कमिश्नर दीपक रावत ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कर्मचारियों के देरी से कार्यालय पहुंचने पर भी डांट लगाई। कमिश्नर ने जांच में पाया कि कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बायोमेट्रिक मशीन नहीं है। जिसका फायदा कुछ कर्मचारी उठा रहे हैं।

ठेले वाले भागते नजर आए
हल्द्वानी। कमिश्नर के एसडीएम कोर्ट ऑफिस पहुंचते ही बाहर सड़क पर कब्जा जमाए ठेले वाले भागते नजर आए। कार्यालय के बाहर प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलों में सामान बिकने पर कमिश्नर ने अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की।

सुरक्षा रहती है भगवान भरोसे
हल्द्वानी। एसडीएम कोर्ट परिसर में एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट व प्राधिकरण जैसे तीन महत्वपूर्ण विभागों के ऑफिस हैं। यहां  रिकॉर्ड रूम व पुराना मालखाना भी है लेकिन सुबह 6 से 9 बजे तक के बीच यहां की सुरक्षा भगवान भरोसे रहती है। एसडीएम ऑफिस में 4, सिटी मजिस्ट्रेट में 5 और प्राधिकरण में 3 पीआरडी व होमगार्ड जवान तैनात हैं। सुरक्षा के लिए इनकी ड्यूटी अलग-अलग समय पर लगाई जाती है। आश्चर्य की बात है कि सुबह 6 से 9 बजे तक परिसर में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं रहता है। 

यहां कई खामियां देखी हैं। बायोमेट्रिक प्रणाली नहीं होने से कर्मचारी देरी से ऑफिस आ रहे हैं। सफाई और सिक्योरिटी की भी समुचित व्यवस्था नहीं दिखी। 
- दीपक रावत, कुमाऊं कमिश्नर

मंगल सेल्स के मोबाइल कमिश्नर ने किए जब्त
हल्द्वानी। नैनीताल रोड कोऑपरेटिव बैंक तिराहे के पास स्कूटी पर बड़ी संख्या में मोबाइल ले जा रहे है दो लोगों को कमिश्नर दीपक रावत ने पूछताछ के लिए बुलाया। उन्होंने मोबाइल की खरीदारी के जीएसटी के पेपर चेक किए। इस दौरान मोबाइल ले जा रहे व्यक्तियों ने बताया कि यह मोबाइल फोन आवास विकास में मंगल सेल्स नाम की दुकान के हैं। कमिश्नर रावत जब्त मोबाइल फोन को अपने कैंप ऑफिस ले गए और अधिकारियों से मोबाइल के जीएसटी से जुड़े कागजात चेक करने को कहा। उन्होंने कहा जीएसटी चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

संबंधित समाचार