रामपुर: घायल अवस्था में मिले अज्ञात की उपचार के दौरान मौत, शिनाख्त के प्रयास जारी
रामपुर/मिलक, अमृत विचार। क्षेत्र में घायल अवस्था में मिले अज्ञात युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। अज्ञात की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। रविवार की देर रात मिलक क्षेत्र के ग्राम रठौंडा चौराहा के पास करीब 35 साल के अज्ञात युवक घायल अवस्था में पड़ा था।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर अवस्था देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान जिला अस्पताल में रात्रि एक बजे अज्ञात युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की जेब से कोई भी दस्तावेज या आई डी प्रूफ बरामद नहीं हुआ। इस कारण अज्ञात की शिनाख्त नहीं हो सकी। क्षेत्र व स्थानीय स्तर पर काफी लोगों से पूछताछ की गई परंतु युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि देखने में मृतक दिमाग से विक्षिप्त दिखाई दे रहा था। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: पड़ोसी से मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में दो पक्षों की बहस पूरी, 23 दिसंबर को आ सकता है फैसला
