बरेली: सड़क सुरक्षा सप्ताह...सड़कों पर ट्रैफिक नियमों को रौंद रहे वाहन चालक
सड़क सुरक्षा पर भाषण दे दिए... अब कोई परवाह नहीं
आसिफ अंसारी/बरेली, अमृत विचार। अफसरों की भाषणबाजी के साथ शुरू हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह में सबकुछ हमेशा की तरह अस्तव्यस्त है। जनता को नियमों का पाठ पढ़ाया जा चुका है लेकिन सड़कों और चौराहों का हाल साफ बता रहा है कि सरकारी सिस्टम ने इस सप्ताह में अपने लिए कोई जिम्मेदारी तय नहीं की। सोमवार को अमृत विचार की टीम ने शहर के चार प्रमुख चौराहों का जायजा लिया तो उन पर ट्रैफिक पुलिस को नदारद पाया। इन चौराहों पर चारों ओर से एक साथ आवाजाही जारी थी। कुछ चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें भी बंद पड़ी थीं लिहाजा ट्रैफिक भी अव्यवस्थित था और बार-बार जाम जैसे हालात बन रहे थे।
सेटेलाइट तिराहा : तीनों रास्तों पर फंसा था ट्रैफिक, चालान कर चलते बने पुलिसकर्मी
सेटेलाइट तिराहे पर रोडवेज की कुछ बसें फ्लाईओवर के नीचे खड़ी कर दी गई थीं, तो दो बसें बस स्टैंड के भी बाहर सड़क पर खड़ी कर दी गई थीं। फ्लाईओवर के नीचे खड़ी बसों का भी करीब एक चौथाई हिस्सा सड़क पर था, इस वजह से शहामतगंज की ओर से आने वाली आधी से ज्यादा लेन बसों की वजह से घिर गई थी जिसकी वजह से ट्रैफिक नहीं निकल पा रहा था और ईसाइयों की पुलिया तक रेंगकर गुजर रहा था। इसी वजह से कुछ वाहन गलत दिशा से भी गुजर रहे थे। लेकिन उन्हें रोकने के लिए न ट्रैफिक पुलिस थी, न ही पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी इसके लिए कोई दिलचस्पी दिखा रहे थे। फरीदपुर और बीसलपुर चौराहे की तरफ से ईसाइयों की पुलिया की ओर जाने वाले वाहन एक साथ निकलने से चौराहे पर जाम जैसी स्थिति थी। छोटे वाहन पुल के नीचे से कट मार रहे थे। इसी बीच ट्रैफिक पुलिस की कार से आए एक एसआई और दो सिपाहियों ने एक-दो बाइक के चालान किए और ट्रैफिक को उसके हाल पर छोड़कर चलते बने। ईसाइयों की पुलिया से बियावानी कोठी के बीच भी वाहन लगातार गलत दिशा से गुजरते रहे।
गांधी उद्यान चौराहा: ट्रैफिक लाइट बंद, सड़ककिनारे ठेले पर चाय पीते रहे पुलिसकर्मी
गांधी उद्यान चौराहे पर ट्रैफिक लाइट ही बंद पड़ी थी, लिहाजा ट्रैफिक हर तरफ से जारी था। रास्ता साफ होने का इंतजार किए बगैर लोग गुजर रहे थे, कई बार बड़े वाहनों के एक-दूसरे के सामने अड़ जाने से कुछ-कुछ देर के लिए जाम लग रहा था लेकिन इस सबसे निश्चिंत ट्रैफिक पुलिस के जवान चौराहे के एक तरफ ठेले पर खड़े चाय की चुस्कियां ले रहे थे। सड़क किनारे खड़े होकर दो होमगार्ड फोन पर बात करने में लगे थे। अमृत विचार के फोटो जर्नलिस्ट के कैमरे की फ्लैश चमकने के बाद ट्रैफिक पुलिस वालों ने जल्दी घूंट भरकर चाय खत्म की और चौराहे पर आ खड़े हुए। हालांकि इसके बाद भी बियावानी कोठी, डूडा कार्यालय विकास भवन और चौकी चौराहे समेत चारों दिशाओं से एक साथ ट्रैफिक गुजरता रहा। छोटे-बड़े आपस में टकराने से बार-बार बचते रहे लेकिन पुलिस वालों ने परवाह नहीं की।
चौकी चौराहा : ट्रैफिक की चिंता छोड़ चालान काटने में मशगूल
चौकी चौराहे पर भी तैनात ट्रैफिक पुलिस के दो जवान सड़क किनारे खड़े होकर वाहनों का चालान करने में मशगूल थे। उधर, चारों रास्तों पर ट्रैफिक एक साथ जारी था।
चौपुला चौराहा : बिना ट्रैफिक लाइट के चौराहे पर सिर्फ चालान करने की चिंता
अटल सेतु के नीचे चौपुला चौराहे पर सुभाषनगर जाने वाली सड़क पर खुदाई चल रही थी जिसकी वजह से वाहनों के आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। बदायूं रोड के लिए शुरू होने वाले चौपुला पुल के एक किनारे पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर वाहनों के चालान कर रही थी लेकिन उससे पहले पीली कोठी से पुरानी पुलिस लाइन तक ट्रैफिक पुलिस का कोई जवान नजर नहीं आया। सड़क पर कई जगह गड्डे होने से वाहन सवारों को दिक्कत हो रही थी। पोस्टमार्टम, कुतुबखाना, और पटेल चौक की तरफ से आने वाले वाहन सवार एक साथ चौराहे पर पहुंच रहे थे। ट्रैफिक लाइट न होने से जाम भी लग रहा था।
शहर भर में व्यस्त सड़कों पर बने कट भी मुसीबत
शहर की तमाम सड़कों पर अनावश्यक रूप से जहां तहां कट बना दिए गए हैं जो ट्रैफिक व्यवस्था का हाल खराब कर रहे हैं। बियावानी कोठी से मालियों की पुलिया की तरफ आने वाले रास्ते पर कट के जरिए लोग ईसाइयों की पुलिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर विपरीत दिशा से निकलते रहते हैं जिसकी वजह से हादसे का खतरा बना रहता है लेकिन इसकी रोकथाम की चिंता ट्रैफिक पुलिस को नहीं है। इसी तरह विकास भवन रोड, चौकी चौराहा-पटेल चौक रोड और पीलीभीत बाईपास पर भी बुरा हाल है।
ओवरलोडिंग और अवैध खनन की भी अनदेखी
सड़क सुरक्षा सप्ताह में ओवरलोड वाहनों और अवैध खनन में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों की भी अनदेखी की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में तो 24 घंटे ऐसे वाहन सड़कों पर गुजरते हैं, शहर में इनकी आवाजाही रात ढलने के बाद शुरू होती है। लाल फाटक रोड पर रात भर अवैध खनन कर रेत लाने वाले ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़कों पर दौड़ते रहते हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: रिक्शा चालक ने बच्चे से किया कुकर्म, लोगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल
