लखनऊ : बीच सड़क पर कार खड़ी कर लहराया असलहा, वीडियो वायरल
लखनऊ, अमृत विचार। बंथरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत रविवार रात वकील की वेशभूषा में इनोवा एक शख्स अचानक सड़क पर उतरकर असलहा लहराने लगा। उसे देख लोगों जेहन में डर का खौफ पैदा हो गया। इसी बीच किसी ने युवक की वीडियो तैयार कर ली। जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो को वायरल कर दिया।
बताते हैं कि रविवार रात करीब 8:30 बजे लखनऊ से कानपुर की ओर इनोवा वाहन से जा रहा एक व्यक्ति बंथरा कस्बे में अचानक सड़क पर उतरकर बीच रोड पर पिस्टल लहराने लगा। उसे बीच सड़क पर पिस्टल लहराते देख लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोग वहां से भाग खड़े हुए और काफी दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहे। वह सड़क पर इधर-उधर घूम कर काफी देर तक पिस्टल लहराता रहा। इस बीच कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही इसकी सूचना बंथरा पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती, तब तक वह व्यक्ति अपने वाहन सहित वहां से भाग निकला। बताते हैं कि पिस्टल लहरा रहा व्यक्ति काफी नशे में होने के साथ ही वकील की ड्रेस में था।
इस मामले में बंथरा इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव का कहना है कि जानकारी होते ही जांच कराने पर पता चला कि वह कोई इलाहाबाद हाई कोर्ट का वकील था और नशे में होने के कारण उसके कपड़े ढीले हो गए थे। तभी गाड़ी से नीचे उतर कर उसने अपना पिस्टल संभाला और बाद में अपनी गाड़ी में बैठकर चला गया। इस दौरान उसका किसी से कोई वाद विवाद नहीं हुआ।
