बरेली: पिटाई से आहत मुआवजा मांग रहे किसानों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
बरेली, अमृत विचार। बड़ा बाईपास में हुई भूमि अधिग्रहण के मामले में 10 साल से मुआवजे की मांग कर रहे किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। किसान रविवार की देर शाम सांसद संतोष गंगवार के कार्यालय के बाहर धरना देने के दौरान पुलिस के सामने कुछ लोगों द्वारा पिटाई करने से आहत हैं। पीड़ित किसान घटनाक्रम के बारे में बताने के लिए डीएम से मिलने आए थे लेकिन डीएम के लेखा समिति की बैठक में होने पर किसान डिप्टी कलेक्टर से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़ें- बरेली: लाल फाटक के पास ट्रांसफार्मर से तेल चोरी, बिजली गुल
