मानवता और मानव मात्र की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : प्रेम भूषण
लखनऊ, अमृत विचार। सशक्त प्रदेश व सशक्त लख़नऊ बनाने की दिशा में एक अद्भुत कदम उठाते हुए प्रत्येक वर्ष आध्यात्मिक चेतना समागम के तहत श्रीराम कथा अमृत वर्षा का आयोजन करती है। इस वर्ष भी 17 दिसंबर से 25 दिसम्बर तक कथा चल रही है।
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्रीराम कथा के सरस गायक पूज्य प्रेम भूषण महराज के सानिध्य में गणेश वंदना,रामायण की आरती एवं दीप प्रज्जवलित कर श्रीराम कथा का का शुभारंभ विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यसभा सांसद विद्या सोनकर समेत प्रतिष्ठित डाक्टर,लोकप्रिय समाज सेवक,प्रशानिक अधिकारी एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे! अतिथियों एव भक्तजनों ने प्रेम भूषण महराज का आशीर्वाद लेकर कथा श्रवण किया। सभी ने चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा के कार्यो एवं प्रयासो की सराहना की। पूज्य ने राम के मर्यादा का गुणगान करते हुए समाज से आह्वान किया कि यदि आपका चरित्र मजबूत है तो देश भी मजबूत होगा ,मानवता हर्षित होगी यह कार्य ममता चैरिटेबल ट्रस्ट जैसी संस्था निरन्तर कर रहीं है।
ये भी पढ़ें -अमृत विचार विशेष : खरी नहीं उतरीं नगर पंचायतें, ठिठुर रही पौने 3 लाख की आबादी
