Kanpur News: हैलट अस्पताल में सुरक्षा गार्ड ने टेक्नीशियन को जड़ा थप्पड़… कार्रवाई की मांग को लेकर जताया विरोध
कानपुर के हैलट अस्पताल में सुरक्षा गार्ड ने टेक्नीशियन को जड़ा थप्पड़।
कानपुर के हैलट अस्पताल में सुरक्षा गार्ड ने टेक्नीशियन को जड़ा थप्पड़। कानपुर के हैलट अस्पताल में सुरक्षा गार्ड ने टेक्नीशियन को जड़ा थप्पड़।
कानपुर, अमृत विचार। हैलट अस्पताल में तैनात किए गए सुरक्षा गार्डों का रवैया तीमारदारों व कर्मचारियों के प्रति बिगड़ता जा रहा है। मंगलवार को किसी बात को लेकर हैलट गेट पर सुरक्षा गार्डों ने दो कर्मचारियों को पीट दिया।
साथी कर्मचारी ने जब पूरा मामला मोबाइल में कैद करने का प्रयास किया तो आरोप है कि मौजूद गार्डों ने मोबाइल छीनकर वीडियो डिलिट कराया। जानकारी पर साथी कर्मचारियों ने काम बंदकर प्रमुख अधीक्षक कार्यालय गेट के बाहर नारेबाजी कर गार्डों पर कार्रवाई की मांग की।
हैलट अस्पताल में संजय विश्वकर्मा लैब टेक्नीशियन व संतोष कुमार वार्ड ब्वाय के पद पर कार्यरत है। दोनों कर्मचारी मंगलवार सुबह हैलट गेट से होते हुए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की ओर जा रहे थे। तभी हैलट गेट के मोड के पास मौजूद सुरक्षा गार्डों ने उनको रोककर पूछताछ की। आरोप है कि स्टाफ बताने के बाद भी कर्मचारियों को अंदर नहीं जाने दिया। विरोध करने पर सुरक्षा गार्डों ने कर्मचारियों को पीट दिया।
साथी कर्मचारी के पीटने पर वहां पर मौजूद तीसरा कर्मचारी मामले का वीडियो बनाने लगा। कर्मचारी को वीडियो बनाते देख सुरक्षा गार्डों ने उसका मोबाइल छीन लिया और जबरन वीडियो को डिलिट कराया। वही, मामले में सुरक्षा गार्डों का कहना है कि कर्मचारियों ने अपनी बाइक से उनको टक्कर मार दी।
विरोध करने पर गालियां दी और हाथापाई पर उतर आए। जानकारी होने पर पीड़ित कर्मचारियों के पक्ष में हैलट समेत पांचों अस्पतालों के कर्मचारी प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके सिंह के कार्यालय के बाहर कम बंद कर एकत्र हुए और सुरक्षा गार्डों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की। करीब आधे घंटे हंगामे के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर कर्मचारी शांत हुए।
आए दिन मिलती सुरक्षा गार्डों की शिकायत
हैलट अस्पताल के पांचों अस्पताल में तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड पूर्व सैनिक है। इनमें से अधिकांश सुरक्षा गार्ड अपनी हरकतों की वजह से आए दिन सुर्खियों में बने रहते है। आरोप है कि कई बार यह गार्ड तीमारदारों से बदसलूकी कर चुके है। वही, एक सुरक्षा गार्ड ने तो जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के एक अधिकारी से गलत लहजे से बात तक कर दी थी।
मामले के संबंध में दोनों पक्ष से शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज देखा जाएगा। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित कर कार्रवाई की जाएगी।- डॉ.आरके सिंह, प्रमुख अधीक्षक हैलट
ये भी पढ़ें- Kanpur Fire: शॉर्ट सर्किट से अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
