पॉलीटेक्निक और फार्मेसी के एडमिशन में नया पेंच, प्रधानाचार्यों ने किया बीटीई का घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश के विभिन्न पॉलीटेक्निक (टेक्निकल एजुकेशन) व फार्मेसी कालेजों के प्रधानाचार्यों ने सीधे प्रवेश के लिए बीटीई ( बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन) का घेराव किया। सचिव प्रवेश परीक्षा परिषद को मांगपत्र देकर सत्र 2023-24 मे भी बहुत से संस्थानों मे अध्ययनरत छात्रों को सीधे प्रवेश देने की मांग की जिससे उनका प्रवेश न होने से उनके एक साल ख़राब होने से भविष्य खतरे मे है व नए सत्र में सीधा प्रवेश कराये जाने एवं प्रवेश सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मांगी।

विभिन्न जनपदों के पॉलीटेक्निक व फार्मेसी कॉलेजों के प्रधानाचार्य बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन बासमंडी चौराहा लखनऊ पहुंचे। सभी ने एक स्वर से कहा कि पॉलीटेक्निक के नए सत्र में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की बात की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से हुई है। अगर ऐसा ही रहा तो 20 से 30 फीसदी सीटें ही भर सकेंगी। प्रवेश प्रक्रिया छात्रों के लिए भी पेचीदा होगा। प्रधानाचार्यों ने  संजय कुमार श्रीवास्तव सचिव संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद,उत्तर प्रदेश लखनऊ से मिले। मांग पत्र देकर बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु आनलाइन कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा 16 से 22 मार्च 2024 तक कराया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए आवेदन फार्म परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admission.nic.in पर 01 जनवरी  से 29 फरवरी 2024 तक उपलब्ध रहेगा। 

ऐसी सूचना वाट्सएप के द्वारा आपके नाम ( संजय कुमार श्रीवास्तव सचिव संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ) से प्राप्त हुई। जिसमें विभिन्न कॉलेजों में जाकर प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। सभी प्रधानाचार्यों ने कहा कि यदि  ऐसा कोई आदेश आपकी तरफ से जारी किया गया है तो उसकी सूचना सभी इंजिनियरिंग/ फार्मेसी स्टेक होल्डरो को लिखित रूप से भेजा जाए और सत्र 2024 -25 प्रवेश हेतु पुर्ण कार्ययोजना से अवगत कराया जाए। साथ ही काउंसलिंग के जो रिक्त सीटें बचेंगी उसे भरने की कार्य योजना के बारे में बताएं। सचिव को मांग पत्र देकर सभी प्रधानाचार्यों ने कहा कि ऐसा किया जाना छात्रों एवं कालेजों दोनों के हित में रहेगा। 

इस दौरान देव महेश कॉलेज सोनभद्र के चेयरमैन मनीष कुमार व निदेशक शिवाजी पॉलिटेक्निक प्रयागराज  वीरेंद्र की अगुवाई में अंजना इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन प्रतापगढ़ के प्रधानाचार्य रंजन सिंह,उमराव फार्मेसी कालेज फतेहपुर के प्रधानाचार्य लोकेंद्र कुमार, सत्यदेव इंस्टीट्यूट गाजीपुर के प्रधानाचार्य अजीत यादव,शिवाजी इंस्टीट्यूट प्रयागराज के प्रधानाचार्य  आलोक शर्मा ,जेडी कालेज प्रतापगढ़ के प्रधानाचार्य विपुल शुक्ल,कंचन पॉलीटेक्निक कालेज रायबरेली के प्रधानाचार्य सत्येंद्र वर्मा,बिजनौर पॉलीटेक्निक कालेज के प्रधानाचार्य शिशिर रस्तोगी,कालिका फार्मेसी इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार समेत विभिन्न कालेजों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -जोनल लेवल राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में यूपी में अव्वल रही लखनऊ टीम

संबंधित समाचार