जोनल लेवल राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में यूपी में अव्वल रही लखनऊ टीम 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सरस्वती कुंज निराला नगर में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में ब्रास बैंड (बालक व बालिका वर्ग ) और पाइप बैंड (बालक व बालिका वर्ग) से चार टीमों का चयन किया गया।  जिसमें से तीन टीमों की ओर से बीते 12 व 14 दिसंबर  को मोहाली, पंजाब राज्य में आयोजित जोनल लेवल राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2023-24 में प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर क्षेत्र के 10 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश- उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू व कश्मीर , लद्दाख और चंडीगढ़ की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रतियोगिता में ब्रास बैंड बालिका वर्ग में  सिटी मॉन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड, लखनऊ की टीम ने प्रथम स्थान व पाइप बैंड बालिका वर्ग में ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय गाजियाबाद की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

विजेता टीम के लखनऊ स्टेशन पहुंचने पर उनका फूल माला और मिष्ठान के साथ स्वागत किया गया। शान्त्वना तिवारी, संयुक्त निदेशक, समग्र शिक्षा (माध्यमिक), ने विजेता टीम और उनके बैंड प्रशिक्षक किशन व छैल बिहारी का उत्साह वर्धन किया और जनवरी में नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता 2023-24 के लिए शुभकामनाएं दी। विजेता टीम के स्वागत के लिए निधि पालीवाल कोऑर्डिनेटर, समग्र शिक्षा (माध्यमिक ), नीलम पांडे इंचार्ज, सीएमएस, सुनील कुमार सिंह मुख्य बैंड प्रशिक्षक, बैंड प्रशिक्षक- हरिपथ, बालम सिंह बिष्ट व अवधेश तथा शिक्षिकाएं भूमिका व प्रभप्रीत कौर उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -हरदोई : शाहाबाद में नाले में पड़ा मिला नवजात शिशु का शव

संबंधित समाचार