रामपुर : सभासद पति एवं भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, सोने की चैन भी लूट ली...चार पर रिपोर्ट
रामपुर, अमृत विचार। सभासद पति एवं भाजपा नेता पर चाकू से हमला करना चार लोगों को भारी पड़ गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि सभासद ने लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आवास विकास निवासी राजीव कुमार शर्मा की पत्नी मौजूदा समय में सभासद एवं भाजपा नेता है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि कुछ लोगों ने उसको बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जेड क्यू सेलेक्शन के ऊपर स्पा सेंटर खुला है। इस दौरान नीचे टेलर की दुकान में बैठे कुछ लोग उसके पास आ गए। गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी।
इस दौरान टेलर जुबैर ने जान से मारने की नीयत से चाकू से उस पर हमला कर दिया। लोगों ने उसको पकड़कर पीट दिया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी जुबैर, साजिद, मिक्की और सनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही गले की चेन लूटने का भी आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : डीएम साहब! आपके जिले में सरकारी स्कूल के बच्चे उठा रहे कीचड़...VIDEO VIRAL
