रामपुर : डीएम साहब! आपके जिले में सरकारी स्कूल के बच्चे उठा रहे कीचड़...VIDEO VIRAL
रामपुर, अमृत विचार। शहर में स्थित कन्या बेसिक स्कूल चाह शोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो स्कूली बच्चे ड्रेस पहने हुए स्कूल में नाली से कीचड़ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्कूलों को शिक्षा का मंदिर समझा जाता है लेकिन स्कूलों में तैनात शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की बजाय उनसे स्कूल में साफ सफाई कराई जाती है।
रामपुर : डीएम साहब! आपके जिले में सरकारी स्कूल के बच्चे उठा रहे कीचड़#RampurNews #Rampur#AmritVicharNews #AmritVichar pic.twitter.com/3RvEY4pMQE
— Amrit Vichar Moradabad (@amritvicharmbd) December 19, 2023
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर नगर क्षेत्र के शहर के मोहल्ला खारी कुआं में स्थित कन्या बेसिक स्कूल चाह शोर का वायरल हो रहा है। जिसमें दो स्कूली बच्चे ड्रेस पहनकर नाली से कीचड़ निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस मामले में बेसिक शिक्षाधिकारी संजीव कुमार का कहना कि वहां पर तैनात शिक्षिका से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो काफी पुराना है। वीडियो इस तरह से बनाया गया है। जिसमें केवल बच्चे ही आ रहे हैं जबकि शिक्षक को नहीं दिखाया गया है। आगे से बच्चों से किसी प्रकार का कोई काम नहीं कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें : रामपुर में खनन का धंधा न रुकने पर बड़ी कार्रवाई, खनन अधिकारी शिवम जैन शासनादेश पर निलंबित
