लखीमपुर-खीरी: छात्र की मौत पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, एबीवीपी ने डीएम दफ्तर घेरा...जानिए पूरा मामला
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। चिल्ड्रेन्स एकेडमी में हुई छात्र की मौत मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कायकर्ताओं ने मंगलवार को नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने डीएम ऑफिस के बाहर धरना दिया। इस दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया।
लखीमपुर शहर से सटे मीरपुर के चिल्ड्रेन्स एकेडमी में छात्र शिवांश वर्मा की एक सप्ताह पहले कॉलेज के मैदान पर दौड़ते समय मौत हो गयी थी। पुलिस ने छात्र के पिता की तहरीर पर प्रबंधक समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज की है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किया है।
एबीवीपी लगातार यह मुद्दा उठा रही है। मंगलवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और वहीं धरने पर बैठ गये। एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय पाण्डेय और विभाग संयोजक अमन गुप्ता कहना है, कि एसपी के आश्वासन के बाद भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, इसलिए अब विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य है।
इस दौरान विभाग संयोजक अमन गुप्ता, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अजय पांडेय, तहसील संयोजक सुधांशु प्रजापति,दिव्यांश अवस्थी, नगर मंत्री शिखर तिवारी,ऐश्वर्य सिंह मानस ठाकुर, प्रखर,अंशुमन, अभय,कान्हा,प्रिंस उमंग तिवारी,राम पांडे,आशुतोष मनीष ठाकुर, अखिलेश, श्रेयांश, दीपक, अनुज, मुकुल, सक्षम, हर्षित, जीत सहित मृतक छात्र का भाई लवकुश कुमार वर्मा आदि दर्जनों कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
गैर इरादतन हत्या में दर्ज हुई थी रिपोर्ट फिर भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं
पुलिस आम लोगों को कितना न्याय दे पाती है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। की शिवाश मौत मामले में पुलिस ने एबीवीपी के दबाव में विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन करीब एक हफ्ते का समय बीत रहा है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
पुलिस को नहीं मिल रहे आरोपी उधर पिकनिक की चल रही तैयारी
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय पाण्डेय का कहना है कि छात्र की मौत मामले में पुलिस स्कूल के एमडी सहित अन्य आरोपियों को ढूंढ रही है उधर एमडी कालेज स्टाफ के साथ 22 दिसम्बर को जयपुर पिकनिक की तैयारी में लगी हैं। छात्र की मौत के बाद भी विद्यालय के छात्र व टीचर जयपुर जाएंगे पिकनिक करने। यह बरतावा है चुलिस का आम लोगों के प्रति
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रहीं हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा---नेपाल सिंह एएसपी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: जिस महकमे पर गड़बड़ी रोकने की जिम्मेदारी, वही कर रहे खेल भारी...जानिए मामला
