बहराइच: मेडिकल कॉलेज में नहीं मिल रहा इलाज, डॉक्टर लिख रहें बाहर की जांच, समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भारतीय मजदूर किसान संगठन ने समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बहराइच, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज में मरीजों और तीमारदारों को रही समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर किसान संगठन राष्ट्रवादी के बैनर तले मंगलवार को सैकड़ो किसानों ने प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि ठंड के बावजूद मेडिकल कॉलेज में चादर नहीं मिल रहा, इलाज के लिए लाले पड़ रहे हैं डॉक्टर बाहर की जांच लिख रहे हैं।

भारतीय मजदूर किसान संगठन राष्ट्रवादी के जिलाध्यक्ष नसीब अली की अगुवाई में मंगलवार को सैकड़ो लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने जनहित की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बहराइच की स्थिति काफी खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि ठंड के बावजूद मरीजों को चादर नहीं मिल रही है। इलाज डॉक्टर नहीं कर रहे हैं जिससे मरीजों की जान जा रही है मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड जांच न करके डॉक्टर बाहर की जांच लिखते हैं। 

इसके अलावा सभी ने गन्ना बकाया भुगतान दिलाने, पात्रों को  शौचालय उपलब्ध कराने, नूरुद्दीन चक में पेयजल व नाली व्यवस्था दुरुस्त करने, पयागपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन का लाभ दिलाने समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।  

इसके बाद जिला अधिकारी मोनिका रानी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपा। इस दौरान चित्तौड़ा ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव, जगजीवन राम, रामदेव चौधरी, मालती प्रसाद वर्मा सदन खान समेत महिला और पुरुष किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग के तिराहों पर जाम से लोगों हो रही समस्या

संबंधित समाचार