रामपुर: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म...जज ने सुना डाली खौफनाक सजा
रामपुर, अमृत विचार। युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को 10 साल की कैद और दो लाख 12 हजार रुपये अदा करने की सजा सुनाई है।
बताते चलें कि मिलक थाना क्षेत्र के गांव काजीपुरा निवासी राहुल गंगवार की फेसबुक पर बरेली की रहने वाली एक युवती से बातचीत होती थी। इस दौरान युवक ने उसको शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए। 2019 में राहुल हादसे में घायल हो गया, तो युवती उसको देखने के लिए घर पहुंची। पता चला कि वह पहले से शादी शुदा है। यह देखकर उसके होश उड़ गए।
आरोपी युवक ने युवती को धमकाते हुए अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसके बाद युवती घर चली गई। उसने सारा मामला बताया। बाद में 18 अक्टूबर 2019 को मिलक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी। एडीजीसी प्रताप मौर्य ने बताया कि एफटीसी प्रथम के पीठासीन अधिकारी रमेश कुमार ने आरोपी का 10 साल की कैद और दो लाख 12 हजार का जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: बाप रे बाप...सड़कों पर स्टंट करने वालों पर ऐसी होगी कार्रवाई जानकर हो जाएंगे हैरान
