रामपुर: बाप रे बाप...सड़कों पर स्टंट करने वालों पर ऐसी होगी कार्रवाई जानकर हो जाएंगे हैरान
रामपुर, अमृत विचार। अपर जिलाधिकारी हेम सिंह ने एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग को ब्लैक स्पॉट सुधारीकरण कराए जाने के लिए कहा। ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड, स्टंट ड्राइविंग, रांग साइड, बिना हेलमेट एवं ड्रंकन एंड ड्राइव पर वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने के निर्देश यातायात पुलिस एवं उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिए हैं।
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि स्कूल प्रबंधकों से बातचीत करें कि ई-रिक्शाओं पर क्षमता से अधिक बच्चों को नहीं बैठया जाए। सांसद के प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार सक्सेना की उपस्थिति में यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के गेट पर वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजेश कुमार श्रीवास्तव, यात्रीकर अधिकारी अनिल कुमार, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अब्दुल सत्तार एवं एनजीओ प्रदीप कुमार सक्सेना ने हेलमेट लगाए।
दुपहिया वाहन चालकों को पुष्प देकर सम्मानित किया। बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा। बैठक में एआरएम, मुख्य चिकित्साधिकारी, यातायात प्रभारी, एनएचआई मुरादाबाद-रूद्रपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : बेटी पैदा हुई तो धक्के देकर घर से निकाला, एक्शन में आई बहू ने पति समेत पांच पर कराया मुकदमा
