रामपुर : बेटी पैदा हुई तो धक्के देकर घर से निकाला, एक्शन में आई बहू ने पति समेत पांच पर कराया मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर/पटवाई, अमृत विचार। बेटी पैदा होने से नाराज ससुराल वालों ने बहू के साथ मारपीट की। धक्का देकर बेटी समेत बहू को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाना पटवाई में दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने पति सहित पांच पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी दुलीराम ने अपनी बेटी का विवाह पटवाई थाना क्षेत्र के लदौरा गांव निवासी सर्वेश के साथ चार साल पहले बड़ी धूमधाम से की थी। शादी के चार साल बाद बेटी का जन्म होने पर ससुराल वाले बहू को ताना देने लगे। इतने पर भी बहू इन तानों को अनसुना करती रही। लेकिन उसका पति पांच दिसंबर की रात को नवजात बेटी और पत्नी का गला दबाकर जान से मारने की धमकी देने लगा।

 जिसके बाद ससुराल वालों ने बहू के साथ मारपीट भी करना शुरू कर दी। फिर नवजात बेटी के साथ बहू को धक्का मारकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता रोते बिलखते अपने मायके पहुंची तो घटना के 15 दिन बाद भी ससुराल की तरफ से कोई बुलाने नहीं आया, तो परेशान पीड़िता ने सोमवार को मामले की तहरीर थाना पटवाई में दी है। तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष से पति सर्वेश, ससुर महावीर, सास बुधिया, देवर विनोद, ननद सुशीला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: दुष्कर्म के न्याय के लिए 16 दिन तक टांडा थाने के पीड़िता की मां ने लगाए थे चक्कर, जज ने दी ऐसी सजा...कांप गई आरोपी की रूह

संबंधित समाचार