पीलीभीत : सर्दी ढाह रही सितम, साहब बोले- अभी नहीं शीतलहर, अलाव का वर्क ऑर्डर भी जारी नहीं..अभी ठिठुरिए!

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

 पीलीभीत, अमृत विचार: सर्दी की दस्तक के साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ने पर पुलिस को अलर्ट किया गया है। थाना चौकी पुलिस के अलावा यूपी 112 की गाड़ियों को भी जिम्मेदारी दी गई है कि सड़कों पर रात के वक्त निगरानी बढ़ाई जा सके। इसके बाद सड़कों पर पुलिस तो दिखी, लेकिन सर्दी बढ़ने पर कर्मचारियों को दुकानों और टिनशेड का सहारा लेना पड़ रहा है।

देर रात तक सफर करने वाले यात्री, रिक्शा चालक समेत अन्य लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। रेलवे स्टेशन, मुख्य चौराहों से लेकर बस अड्डों पर भी अलाव नहीं लगाए जा रहे। बता दें कि अमृत विचार की टीम ने शनिवार रात शहर के मुख्य मार्गों पर फैली अव्यवस्था को कैमरे में कैद किया था। इस पर पुलिस अधिकारियों ने तमाम दावे कर दिए थे। सोमवार शाम को भी पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठक घंटों चली।

 जिसमें खुद एसपी अतुल शर्मा ने कोहरे और सर्दी को देखते हुए पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे।  यूपी 112 पुलिस की गाड़ियां भ्रमण पर रखने के निर्देश दिए गए थे ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके और लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया जा सके। पुलिस इसके बाद सतर्क दिखी भी।शनिवार के बाद मंगलवार रात को कई चौराहों पर हालात चेक किए गए। इसमें पुलिस की तैनाती दिखाई भी दी।

गश्त करती हुई गाड़ियां भी गुजरी लेकिन एक दिक्कत उजागर हो गई।  तराई में सर्दी बढ़ चुकी है। मगर अभी भी रात के वक्त अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है। ये भी पुलिस की बेपरवाही की वजह बनता दिखाई दे रहा है। नगर पालिका की अलाव को लेकर लचर व्यवस्था बरकरार है। पहले तो स्ट्रीट लाइट व्यवस्था कई चौराहों पर अभी भी सुचारू नहीं हो सकी है। इसके अलावा सर्दी बढ़ने के बावजूद कहीं अलाव नहीं दिख रहे।

सर्दी बढ़ने पर कुछ जगह होमगार्ड दुकान या टिनशेड में थे। अलाव होते तो इधर-उधर सर्दी से राहत पाने को हटना भी नहीं पड़ेगा।  इसके अलावा यात्रियों की भीड़ वाले इलाकों में भी अलाव  नहीं दिखा।  मुख्य चौराहों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे आदि पर कहीं पर भी अलाव नहीं था। लोग सर्दी में ठिठुरते मिले। 

रेलवे स्टेशन पर नहीं कोई अलाव व्यवस्था: शहर के प्रमुख स्थान रेलवे स्टेशन जहां शहरवासी ही नहीं बल्कि दूरदराज के लोगों को भी आना जाना रहता है। इसके बाद भी नगरपालिका की ओर से यहां कोई अलाव की व्यवस्था नहीं थी। जिस वजह से यहां मौजूद लोगों ने ठंड से बचने के लिए इधर-उधर से  लकड़ी और अन्य सामान को जलाकर ठंड से बचने का प्रयास किया। वहीं स्टेशन के बाहर पन्नी डालकर रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भी वहां ठिठुरते मिले।

जिन्हें कोई देखने वाला नहीं था। इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन के अलावा पूरे स्टेशन रोड पर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई थी। जिस वजह से पुलिस कर्मी भी इधर-उधर दुपके नजर आए।

 नौगवां चौराहा पर ठंड में ठिठुरते रिक्शा चालक, नहीं दिखा अलाव: रेलवे स्टेशन रोड के बाद मुख्य मार्ग नौगवां चौराहा से लेकर रोडवेज तक का इलाका प्रमुख माना जाता है। इन इलाकों में बरेली और अन्य जगहों से आने वाली सवारियां उतरी और बसों का इंतजार करती है। मगर इन चौराहों की तस्वीर में बदहाल देखने को मिली। चौराहों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं थी। ठंड में ठिठुरते हुए रिक्शा चालक सवारियों का इंतजार कर रहे थे।

वह भी अलाव की व्यवस्था न होने पर रोष जताते रहे। कुछ इसी तरह का हाल  बरेली गेट चौराहा से चौक बाजार तक का नजर आया। जहां एक भी जगह अलाव नहीं लगाया गया था। प्रभारी ईओ बोले- अभी नहीं शीतलहर, एक-दो दिन में बनेगा वर्कआर्डर

अलाव को लेकर टेंडर किया जा चुका है। अभी शीतलहर शुरू होने में समय है। वर्क आर्डर अभी नहीं बनाया गया है। एक-दो दिन में वर्क ऑर्डर बनाकर अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी। - देवेंद्र सिंह, प्रभारी ईओ नगर पालिका पीलीभीत

ये भी पढ़ें - पीलीभीत : हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने बेटे को बचाने के लिए दुष्कर्म पीड़िता को धमकाया, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार