पीलीभीत : हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने बेटे को बचाने के लिए दुष्कर्म पीड़िता को धमकाया, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत /बिलसंडा, अमृत विचार: दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने के मामले में पुलिस ने मृत हिस्ट्रीशीटर की पत्नी समेत पांच के खिलाफ एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि पीड़िता को कोर्ट में बयान न देने का दबाव बनाया जा रहा है। इसे लेकर धमकी भी लगातार दी जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गांव पहाड़गंज निवासी हिस्ट्रीशीटर वसी खां के पुत्र अरबाज और उसके साथी जीशान ने उनकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया था। जिसकी रिपोर्ट पूर्व में दर्ज कराई गई थी। मुकदमा न्यायालय में ट्रायल पर है। आरोप है कि वसी खां की पत्नी एवं उसके परिवार के लोग पिछले कुछ दिनों से लगातार यह धमकी दे रहे हैं कि अगर उसके बेटे के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी, तो अंजाम बुरा होगा।

इतना ही नहीं आरोपी अरबाज ने भी जेल से छूटने पर जान से मारने की धमकी दी। उनका कहना है कि लगातार मिल रही धमकियों की वजह से पीड़ित परिवार डरा सहमा है। पहले स्थानीय थाने में जाकर पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी  के समक्ष पेश होकर दुखड़ा सुनाया। तब जाकर अब कार्रवाई हो सकी है।

बता दें कि बसी अहमद की 26 अक्टूबर की रात संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। जिसमें पहले पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने का शोर मचा रहा था। हालांकि दूसरे दिन परिवार ने इससे इनकार कर दिया था। अब पुलिस ने मामले में अरबाज खां , वसी की पत्नी मीत बेगम उर्फ शबाना, जामीर खां, जामीर का पुत्र व अज्ञात  पर रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत : 20 लाख की चोरी बनी पहेली, ना पीड़ित ना पुलिस को कार्रवाई की जानकारी..फिर भी दावे!

संबंधित समाचार