बरेली: प्रेमी के जेल जाते ही दूसरे आशिक संग फरार हुई किशोरी
बरेली, अमृत विचार : नवाबगंज क्षेत्र में एक किशोरी को युवक बहला फुसला कर ले गया। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रेमी अभी जेल में बंद था कि किशोरी अपने दूसरे प्रेमी संग फरार हो गई।एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीया किशोरी का कस्बा निवासी युवक रवि से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पांच महीने पहले रवि किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था।
किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। किशोरी का पहला प्रेमी रवि अभी जेल में ही बंद है। इस बीच किशोरी का दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग हुआ और उसके साथ फरार हो गई। काफी तलाश के बाद उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें - बरेली: डायवर्ट ट्रेनों की लोकेशन नहीं मिलने से घंटों यात्री करते रहें इंतजार, बड़ी तादाद में ट्रेनें निरस्त और डायवर्ट
