बरेली: डायवर्ट ट्रेनों की लोकेशन नहीं मिलने से घंटों यात्री करते रहें इंतजार, बड़ी तादाद में ट्रेनें निरस्त और डायवर्ट
डायवर्ट ट्रेनों की लोकेशन यात्रियों को नहीं मिल पा रही
बरेली, अमृत विचार : रेल प्रशासन ने ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों को डायवर्ट किया है। इन ट्रेनों की न तो स्टेशन पर और न ही ऑनलाइन लोकेशन मिल पाती है। इसकी वजह से यात्री तो समय पर स्टेशन पर पहुंच जाते हैं लेकिन ट्रेनें घंटों देरी से आती हैं। इसकी वजह से यात्रियों को इंतजार करना पड़ता है। मंगलवार को भी बरेली जंक्शन पर ट्रेनों के देरी से पहुंचने पर यात्री परेशान हुए।
समस्या अप की ट्रेनों में ज्यादा आ रही है, क्योंकि बाराबंकी यार्ड में कार्य के चलते अधिकतर ट्रेनों को वाराणसी से डायवर्ट किया गया है। इसलिए अधिकतर ट्रेनों को वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाया जा रहा है। इन ट्रेनों का वाराणसी से लखनऊ के बीच जो निर्धारित रूट है उनमें बड़ी तादाद में बीच में पड़ने वाले स्टेशनों पर डायवर्जन के कारण ट्रेनें निरस्त हैं।
ऐसे में नियमित रूट नहीं होने के कारण जब तक ट्रेन लखनऊ स्टेशन पर नहीं आ जाती तब तक उसकी लोकेशन मिलना मुश्किल हो रहा है। हालांकि एनटीईएस पर डायवर्ट रूट की देखने की सुविधा भी मौजूद है, लेकिन ट्रेन कब तक जंक्शन आएगी यह पता नहीं चल पा रहा।
ऑनलाइन फीड होता है निर्धारित रूट: रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन सिस्टम के अंदर निर्धारित रूट ही फीड होता है। जब ट्रेनों को डायवर्ट किया जाता है तो वो सामान्य से अलग रूट से आती हैं। ऐसे में पूरा रूट चार्ट फीड नहीं होने के कारण यह समस्या आती है। सेक्शन में ट्रेन आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितनी देर में स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: सीबीएसई में 10 वीं और 12 वीं में 12 हजार छात्र देंगे परीक्षा
