बरेली: सीबीएसई में 10 वीं और 12 वीं में 12 हजार छात्र देंगे परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

विद्यालयों को 1 से 14 जनवरी तक करानी होंगी प्रयोगात्मक परीक्षा, 15 फरवरी से प्रस्तावित है बोर्ड परीक्षा, विभाग ने शुरू कीं तैयारियां

बरेली,अमृत विचार : सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। जिले में 10 वीं और 12 वीं में करीब 12 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर स्कूल और विभागीय स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 1 से 14 जनवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। 82 स्कूलों में जिले में 10 वीं में सात हजार और 12 वीं में पांच हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

छात्रों की ऑनलाइन मॉडल पेपरों के माध्यम से तैयारी कराई जा रही है। सीबीएसई की ओर से जारी डेट शीट के अनुसार 2 अप्रैल तक हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं संपन्न करा ली जाएंगी। हालांकि, केंद्र की ओर से परीक्षा केंद्रों को लेकर अभी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। सीबीएसई के सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए विभिन्न विषय विशेषज्ञों की सूची तैयार करा ली गई है।

14 जनवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं। सभी स्कूलों में मुख्य परीक्षा से पूर्व प्री बोर्ड परीक्षा संपन्न हो चुकी हैं। अब दूसरे प्री बोर्ड की परीक्षा इस हफ्ते स्कूलों में शुरू करा दी जाएंगी। नोटिफिकेशन के बाद छात्रों का अनुक्रमांक उपलब्ध कराया जाएगा।

जिले में करीब 25 परीक्षा केंद्र नोटिफिकेशन आने के बाद निर्धारित किए जाएंगे । इसके लिए खास तौर से यह ध्यान दिया जाएगा कि छात्रों को परीक्षा के लिए दूर न जाना पड़े। अधिकतम 10 किमी के दायरे में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: दहेज में बाइक और तीन लाख न मिलने पर रिश्ता तोड़ा

संबंधित समाचार