बरेली: एएनटीएफ से छात्र कर रहे थे स्मैक का ''सौदा'',काली पन्नी में टोपी रख कर पहुंचे थे डील करने

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

टीम से बैग छीन कर किए भागने की कोशिश, तीन हिरासत में

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी,अमृत विचार : फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) टीम फर्जी ग्राहक बनकर पहुंचे। वहीं टीम से मिलने तीन छात्र तस्कर बनकर पहुंच गए। तीनों ने काली पन्नी में टोपी रख कर उसे स्मैक बताते हुए तीन लाख रुपये की मांग की। एएनटीएफ के पन्नी मांगने पर छात्रों ने पहले रुपये देने की बात कही।

टीम ने जैसे ही खाली बैग निकाला कि तीनों उसे छीन कर भागने लगे। टीम ने तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया है। जिसमें एक सभासद का बेटा भी बताया जा रहा है। कस्बे में एएनटीएफ मंगलवार को स्मैक तस्करों की तलाश में ग्राहक बनकर पहुंची। तीन युवक टीम को खुद को स्मैक तस्कर बता कर मिले। टीम से दो सौ ग्राम स्मैक का सौदा तीनों ने शुरू किया। काफी समय गांव में घूमने और डील चलने के बाद टीम और छात्रों में तीन लाख रुपये में सौदा तय हो गया।

इस बीच एक युवक स्मैक लेकर आने की बात कहकर वहां से गया, जबकि दो लोग वहीं टीम के साथ खड़े रहे। थोड़ी देर बाद युवक एक काली पन्नी लेकर आया। जिसमें स्मैक होने की बात कहकर टीम को देने लगा, लेकिन पन्नी देने से पहले तीन लाख रुपये लेने की बात पर अड़े रहे। टीम ने जब बैग दिखाते हुए पन्नी देने को कहा। इस पर तीनों ने बैग छीनकर भागना शुरू कर दिया। इस बीच टीम ने तीनों को दौड़ा कर पकड़ लिया। पन्नी खोलने पर उसमें से एक टोपी बरामद हुई। तीनों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: कड़ाके की ठंड में विश्वविद्यालय में रात में शिक्षकों का प्रदर्शन

संबंधित समाचार