Accident In Kanpur: ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर... CS छात्रा की मौत, पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में हादसे में सीएस छात्रा की मौत।

कानपुर के सीसामऊ थानाक्षेत्र के जरीब चौकी चाैराहा पर श्री बांके बिहारी धर्म कांटे के पास ट्रक चालक ने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे में सीएस छात्रा की मौत हो गई।

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ थानाक्षेत्र में यमदूत बनकर दौड़ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जीटी रोड पर कोचिंग करके घर लौट रही स्कूटी सवार छात्रा को रौंद दिया। हादसा करके भाग रहे ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आईकार्ड की मदद से परिजनों को घटना को जानकारी दी। जिससे कोहराम मच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

रायपुरवा थानाक्षेत्र के कारवालो नगर निवासी राजकुमार महेश्वरी की 19 वर्षीय पुत्री नंदिनी महेश्वरी इंटर अच्छे नंबरों से पास करने के बाद कंपनी सेकेट्री की क्रक्स एकेडमी स्वरूप नगर से तैयारी कर रही थी। उसके पिता फजलगंज में स्थित इंडिया थर्मिट कॉरपोरेशन कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को दोपहर 12 बजे के आसपास वह कोचिंग पढ़कर लौट रही थी।

Accident Kannauj

अभी वह सीसामऊ एसीपी कार्यालय से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित तेजाब मील मोड़ बांके बिहारी धर्मकांटे के सामने पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे देख राहगीरों में अफरातफरी मच गई। घटना करके भाग रहे ट्रक को लोगों ने आधा किमी आगे से पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि चालक नशे में धुत था। वहीं हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने उसे उठाकर किनारे लेटाया और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पड़ी स्कूटी को किनारे कराया। इसके बाद यातायात सामान्य कराकर छात्रा के पास से मिले आईकार्ड के आधार पर पिता को सूचना दी। सूचना मिलते ही उनके होश उड़ गए। आनन-फानन वह मौके पर पहुंचे और बेटी नंदिनी को लेकर हैलट अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बड़ी बहन कृष्णा और मां पूजा का रो-रोकर बुरा हाल था।

ये भी पढ़ें- बांदा ARM को एंटी करप्शन टीम ने 11 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा… विवादों से रहा पुराना नाता, संविदा ड्राइवर ने की थी आत्महत्या

संबंधित समाचार