बांदा ARM को एंटी करप्शन टीम ने 11 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा… विवादों से रहा पुराना नाता, संविदा ड्राइवर ने की थी आत्महत्या
बांदा एआरएम 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया।
बांदा में एंटी करप्शन टीम ने बांदा एआरएम को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।संविदा ड्राइवर की शिकायत पर उसे पकड़ा गया है।
बांदा, अमृत विचार। एंटी करप्शन टीम ने बांदा एआरएम को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।संविदा ड्राइवर की शिकायत पर उसे पकड़ा गया है। रोडवेज में सविंदा ड्राइवर नवल किशोर बांदा से लखनऊ चलता है। एआरएम लक्ष्मण सिंह संविदा ड्राइवर को संविदा समाप्त करने की धमकी देकर आए दिन रिश्वत मांगता था जिससे परेशान होकर नवल ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन में कर दी। आज दोपहर को टीम ने नवल से 11 हजार रुपये रिश्वत लेते एआरएम को रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम एआरएम को कोतवाली ले गई है।
एआरएम का विवादों से पुराना नाता
संविदा समाप्त परिचालक महेंद्र ने बताया कि बबेरू निवासी ड्राइवर वेदप्रकाश ने एआरएम से परेशान होकर प्रयागराज में तीन माह पहले आत्महत्या कर ली थी। घरवालों ने एआरएम लक्ष्मण सिंह के खिलाफ मुकदमा लिखाया था जिस पर जांच विचाराधीन है।
इसके साथ ही संविदा कर्मचारियों ने एआरएम के खिलाफ कई हफ्तों तक आंदोलन चलाया,जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया लेकिन अपनी पहुंच के बल पर आज तक इन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जबकि इसके कई वीडियो और आडियो प्रसारित होते रहे । इससे नाराज होकर एआरएम ने शिकायत करने वाले तीन दर्जन से अधिक संविदा कर्मियों की संविदा भी समाप्त की हुई है।
ये भी पढ़ें- Christmas Day 2023: यहां जगमगाएगा शहर का सबसे बड़ा 40 फिट का क्रास… एक जगह से दिखेगा यीशू का पूरा जीवन
