हल्द्वानी: खंड शिक्षा अधिकारी ने पोर्टल और संपादक पर छवि धूमिल करने का लगाया आरोप
हल्द्वानी, अमृत विचार। फेसबुक पोर्टल पर एक खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ खबर चलाने के मामला पुलिस तक पहुंच गया है। खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी ने फेसबुक न्यूज पोर्टल और उसके संपादक पर छवि धूमिल करने सहित कई आरोप लगाए हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्र ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि एक शिक्षक ने उन पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इन झूठे आरोपों को देहरादून से संचालित एक फेसबुक न्यूज पोर्टल ने उनकी फोटो लगाकर प्रसारित किया गया है। इससे उनकी सामाजिक एवं विभागीय प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।
पोर्टल ने क्षेत्रवाद फैलाने, सामाजिक वैमन्यस्ता को पैदा करने, निराधार झूठे आरोप लगाने, उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने जैसे अपराधिक कृत्य किए हैं। उन्होंने पोर्टल के संपादक पर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
