शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार स्कूल बस ने दो बच्चों को कुचला, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बृहस्पतिवार को स्कूल जा रहे दो छात्रों को एक स्कूल बस ने कुचल दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। खुटार के गांव हरिपुर निवासी गुरमेल सिंह के दो पुत्र 9 वर्षीय हरनीत सिंह व 14 वर्षीय जीतपाल सिंह बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्कूल छोड़ने स्कूटी से जा रहे थे। गुरुद्वारे के पास स्कूटी खड़ी कर टॉयलेट करने चले गए। सड़क किनारे स्कूटी के पास ही दोनों भाई खड़े थे, तभी तेज रफ्तार स्कूल बस दोनों बच्चों को कुचलते हुए निकल गई। जिसमें दोनों भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद से चालक वाहन सहित फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार थाना खुटार के बंडा रोड पर स्थित गांव उदारा के पास उस समय हादसा हो गया, जब गुरमेल सिंह अपनी स्कूटी खड़ी कर टॉयलेट करने चले गए। दोनों बेटे क्रमश: 14 वर्षीय जीतपाल सिंह और नौ वर्षीय हरमीत सिंह स्कूटी के पास ही खड़े थे। इस बीच बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस स्कूटी और बच्चों को टक्कर मारती हुई आगे निकल गई। हादसे में जीतपाल गंभीर घायल हो गया। हरमीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चालक मौके से भाग निकला। जीतपाल को खुटार सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने जीतपाल को भी मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव घर ले जाए गए। उधर, हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग गया। यह सूचना फैली तो मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर एसडीएम संजय कुमार पांडेय और सीओ पंकज पंत भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी को सौंपी शहीद संग्रहालय की प्रति

संबंधित समाचार