मुरादाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बिलारी में करेंगे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण
मुरादाबाद जिले के बिलारी में ढकिया नरू में किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित
मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुरादाबाद जिले में बिलारी के ढकिया नरू में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यहां मुख्यमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रोटोकॉल के अनुसार लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से चलकर बरेली एयरपोर्ट पर आएंगे। जहां से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा 12.05 बजे चलकर मुरादाबाद जिले के बिलारी में ढकिया नरू में 12.30 बजे पहुंचकर किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह यहां एक घंटे रहेंगे। ढकिया नरू में बने हेलीपैड से मुख्यमंत्री दोपहर 1.35 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के चीनी मिल एवं गन्ना विकास विभाग के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, प्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर पुलिस अलर्ट, होटल-ढाबा और पेट्रोल पंप पर मारे ताबड़तोड़ छापे
