रायबरेली: महंगाई, बेरोजगारी और सांसदों के निलंबन के विरोध में सपा ने बोला हल्ला, किया जोरदार प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रायबरेली। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और सांसदों के निलंबन के विरोध में समाजवादी पार्टी ने शहर की सड़कों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के साथ सपा नेता की नोंक-झोंक हुई। पुलिस ने सपा नेताओं को की जगह बेरीकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास भी किया। इसके बाद भी प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं को कलेक्ट्रेट परिसर के गेट के बाहर रोक लिया गया तो उन्होंने वहीं पर ज्ञापन लिया गया।

Untitled-19 copy

बता दें कि हरचंदपुर सपा विधायक राहुल लोधी, बछरावां विधायक श्यामलाल और सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सुपर मार्केट से केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू किया। पुलिस ने सभी को पहले सुपर मार्केट में रोका लेकिन सपाई आगे बढ़ गए जिसके बाद डिग्री कालेज चौराहा पर सड़क पर रस्सा डालकर रोकने की कोशिश हुई तो सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

Untitled-20 copy

मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने समझाने की कोशिश की लेकिन सपाई नहीं माने। जिस पर कलेक्ट्रेट गेट को पुलिस ने बंद कर दिया। जिस पर सपा नेताओं ने हंगामा किया। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लिया। पुलिस की सख्ती को देख सपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर ही प्रदर्शन खत्म किया।

यह भी पढ़ें: गोंडा: रंजिश में अज्ञात लोगों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

संबंधित समाचार