प्रयागराज : हंडिया तहसील में अधिवक्ताओं के दो गुटों में हुआ जमकर बवाल, भारी फोर्स तैनात
प्रयागराज, अमृत विचार। जनपद के हंडिया तहसील में अधिवक्ता आपस में भिड़ गए, इसके बाद बड़ा बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि एक फरियादी की समस्या को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। बता दें कि बृहस्पतिवार को भी तहसील परिसर में वकीलों के बीच हाथापाई हुई थी। शुक्रवार सुबह फिर वकील आपस में भिड़ गए। इससे तहसील परिसर मे तनाव का मौहाल बना हुआ है। यहां भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर : महिला और उसके परिजनों ने चार युवकों पर लगाया गैंगरेप का आरोप
