गरीबों का शोषण कर रहे हैं सामंत और माफिया : पाल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बहुजन समाज पार्टी द्वारा ग्राम गोकुलपुर असेनी विधानसभा क्षेत्र सदर बाराबंकी में सेक्टर स्तरीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि देश एवं प्रदेश कि भाजपा सरकार की तानाशाही रवैया के कारण  महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है। कानून व्यवस्था चौपट है, सामंतों माफियाओं द्वारा गरीबों का बड़े पैमाने पर शोषण किया जा रहा है। 

पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय गरीबों को डरा धमका कर मामले को रफा दफा कर देते, आज हर वर्ग सरकार की तानाशाही से परेशान है और इस सरकार से मुक्ति पाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के नेता बहन मायावती की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। उन्होंने बूथ स्तर तक सर्व समाज के लोगों में भाईचारा कायम करके संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को आवाहन किया। 

कैडर कैंप की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विक्रम गौतम तो संचालन जिला महासचिव अरविंद यादव ने किया। इस मौके पर मंडल जॉन इंचार्ज रामगोपाल कोरी, विजय कुमार, दिग्विजय,आरपी गौतम समेत तमाम बसपाई मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि पर आधारित रहा 2023-24 का खेल दिवस

संबंधित समाचार