फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि पर आधारित रहा 2023-24 का खेल दिवस
आगरा, अमृत विचार। रासा इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन, गणेश वंदना के साथ हुआ जिसमें विद्यालय के चेयरमैन रिशु अग्रवाल व वाइस चेयरमैन और उनकी पत्नी उत्कर्षा अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य रूपेश श्रीवास्तव , समन्वयक नवीन वर्मा अन्य शिक्षक गण एवं अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कई विशेष पत्रकारों को समाज में उनके योगदान के लिए समान्नित किया गया।
कार्यक्रम में कई ऐसी प्रस्तुतियां हुई जिनमें देश के प्रमुख खिलाड़ियों को याद किया गया। दीपाली, सांची, अविका एवं कई बच्चों ने ऐसी प्रस्तुतियां दी जिसे देखकर सभी छात्र छात्राओं में जोश और उत्साह के साथ-साथ, आंखें नम कर दी। कार्यक्रम के संचालन का कार्यभार छवि, यशी, सृष्टि, राबिया, दीपांशु , आयुषी, आर्ची ने किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन एवं प्रधानाचार्य ने बच्चों को पुरस्कृत किया, साथ ही प्रधानचार्य ने बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास को भी महत्वपूर्ण बताते हुए खेलों के प्रति सजकता दिखाई उनका यह मार्गदर्शन बच्चों के भविष्य को नई दिशा प्रदानप्रद रहा। कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा दर्शनीय रही।
ये भी पढ़ें -तीन बार से अधिक चालान होने पर वाहनों का परमिट करें निरस्त : प्रमुख सचिव
