Auraiya News: अवैध रूप से संचालित दो बायोडीजल पंप किए सील, इंडियन पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने प्रशासन की कार्रवाई की सराहना

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में अवैध रूप से संचालित दो बायोडीजल पंप किए सील।

औरैया में अवैध रूप से संचालित दो बायोडीजल पंप किए सील। इंडियन पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने प्रशासन की कार्रवाई की सराहना।

औरैया, अमृत विचार। अवैध रुप से संचालित हो रहे पेट्रोल बायोडीजल पंपों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा तेज कस दिया है। बिधूना रामगढ़ मार्ग पर भिखरा के पास संचालित एक बायोडीजल पंप पर पेट्रोल बेचे जाने की शिकायत मिलने पर शुक्रवार को जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा व तहसीलदार रनवीर सिंह ने बांट माप आदि टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पंप सील कर दिया।

इस दौरान पंप संचालक मौके से भाग गया। जबकि पंप आपरेटर पंप संचालित करते मिला। जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने बताया कि इंडियन पैट्रोल पंप एसोसिएशन के द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गयी थी कि जनपद में कुछ स्थानों पर बायोडीजल पंप के नाम से संचालित पंपों पर खुलेआम पैट्रोल की विक्री की जा रही है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर पैट्रोल पंपों की चैकिंग की जा रही है। 

प्रशासन द्वारा अवैध रूप से संचालित हो रहे पैट्रोल पंपों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही से अवैध पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मचा है। जबकि इंडियन पैट्रोल पंप एसोसिएशन ने प्रशासन द्वारा देर से उठाये गये इस कदम की सराहना की है।

यहां सबसे अधिक गौर तलब यह है कि तहसील दिवसों से लेकर थाना दिवसों आदि में इसी भिखरा मार्ग से जनपद के आला अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। फिर भी कभी किसी की नजर नहीं पड़ी। उक्त पंप बीते लगभग दो वर्ष से बंद पड़ा था जिसे बीते दो तीन माह पूर्व से ही संचालित किया जा रहा था। वहीं इसी टीम ने सहायल में भी अवैध रूप से संचालित हो रहे एक पैट्रोल पंप को सीज कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: आतंकी हमले में चौबेपुर के भाऊपुर गाँव का जवान हुआ शहीद, सहकर्मी ने परिजनों को दी सूचना

संबंधित समाचार