रामपुर: जिले के राशन कार्ड लाभार्थियों को अब फरवरी माह से मिलेगा बाजरा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

फरवरी से 14 किलोग्राम गेहूं,10 किलो बाजरा, 11 किलो दिया जाएगा चावल, शासन की ओर से सभी जिलों में भेजे गए आदेश,सख्ती से कराया जाएगा पालन

रामपुर, अमृत विचार। राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है, अब उनको चावल और गेहूं के साथ ही उनको बाजरा भी बांटा जाएगा। जिसको लेकर शासन की ओर से कुछ दिन पहले ही आदेश जारी किए गए है। फरवरी माह से सभी राशन कार्ड धारकों को बाजरा भी मिलेगा। हालांकि चावल और गेहूं  की मात्रा कुछ कम कर दी गई है।

अब तक लाभार्थियों को हर महीने 35 किलो राशन में 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल निशुल्क दिया जाता है। फरवरी से 14 किलोग्राम गेहूं, 10 किलोग्राम बाजरा और 11 किलोग्राम चावल दिया जाएगा। ताकि राशन कार्ड  धारक बाजरे की रोटी भी खा सके। प्रदेश सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जिसका पूरा लाभ राशन कार्ड लाभार्थी उठा सकेंगे। अब उनको  गेहूं चावल के साथ अब बाजरा भी मिलेगा।

 शासन की ओर से जारी किए गए आदेश में लिखा है, एनएफएसए में अन्त्योदय परिवारों, पात्रों गृहस्थियों के लाभार्थियों को बाजरा की खरीदी गई मात्रा का अन्तोदय परिवारों के प्रति परिवार को दिए जाने वाले 35 किलों राशन जिसमें से 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल खाघान्न  दिया जाता था।अब उस स्थान पर 14 किलो गेहूं और 11 किलो चावल दिया जाएगा,जबकि दस किलो बाजरा दिया जाएगा। इसके अलावा गृहस्थियों के लाभार्थियों को प्रति यूनिट दिए जाने वाले पांच किलो राशन जिसमे से  दो किलो गेहूं एवं तीन किलो चावाल के स्थान पर अब दो किलो गेहूं,दो किलो चावल और एक किलो बाजरा दिया जाएगा। यह सभी आदेश फरवरी माह से लागू हो जाएंगे।

सभी राशन विक्रेता के लिए बाजरा बांटना जरूरी
शासन ने सभी राशन विक्रेता के लिए यह आदेश सख्ती से पालन कराने के लिए जारी किया है ताकि, गरीबों को भी श्री अन्न बाजरा भी खाने को मिल सके। इस बात की जानकारी मिलने के बाद राशन कार्ड धारकों में काफी खुशी है कि अब उनको डिपो होल्डर बाजरा भी उपलब्ध कराएगें। खुले बाजार में बाजरे की कीमत 40 रुपये किलो है। 

शासनादेश आया है, श्री अन्न बाजरे की सप्लाई मिलने के बाद सभी डिपो होल्डर बाजरा वितरित करेंगे। अन्तोदय कार्ड धारकों को गेहूं, चावल के साथ अब 10 किलो बाजरा भी मुफ्त दिया जाएगा। - अभिषेक कुरील, जिला पूर्ति अधिकारी

ये भी पढ़ें:- संभल : 'लोकतंत्र की हत्या बंद करो', सांसदों की बर्खास्तगी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार