बरेली: बेटियों और ग्रामीण महिलाओं को बांटी गईं सिलाई मशीन, रेखा अवस्थी बोलीं- आत्मनिर्भर बनें बेटियां

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बेटियों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने हेतु सुबह महिला क्लब द्वारा 50 से ज्यादा बेटियों और ग्रामीण महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन प्रदान की गई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेखा अवस्थी के साथ सुबह महिला क्लब की अध्यक्षा सीमा पुरी ने संयुक्त रुप से 50 से ज्यादा बेटियों और ग्रामीण महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन प्रदान की। 

WhatsApp Image 2023-12-22 at 7.20.12 PMWhatsApp Image 2023-12-22 at 7.20.12 PM (1)

रेखा अवस्थी ने लाभार्थियों को उपहार स्वरूप सिलाई मशीन देते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी कार्यकुशलता और मेहनत के बल पर समाज में एक उदाहरण पेश करना चाहिए कि वह किसी भी रूप में पुरुषों से पीछे नहीं है। अवस्थी ने इस बात पर जोर दिया कि जो बेटियां और महिलाएं सिलाई में निपुण नहीं है वह कुशल प्रशिक्षण प्राप्त कर  व्यवयायिक सिलाई में रोज़गार के अवसर के तलाशें , जिससे वह अपने परिवार की आर्थिक ज़रूरतें पूरी कर सके।

कार्यक्रम में सीमा पुरी, क्लब की पदाधिकारी नीना गुप्ता, मल्लेश्वरी वेंकट, पी.वी. सूर्या कुमारी, राशि शर्मा, रेनू गुप्ता, रुचि शर्मा, प्रीति गुप्ता, प्रियंका राजेश, रामा सिंह (सचिव), ममता पोरवाल (संयुक्त सचिव), सुप्रिया सिंह (कोषाध्यक्ष) के साथ सुबह महिला क्लब की सभी सदस्य मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- बरेली: दबंगों ने घर की दीवार गिराकर किया पथराव, बारादरी के कांकर टोला का वीडियो वायरल

संबंधित समाचार