पीलीभीत: पत्नी को पीटकर निकाला, 8 दिन बाद ही विवाहित साली को ले गया दामाद, परिजन परेशान...जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। पत्नी को मारपीट कर घर से निकालने के आठ दिन बाद ही दामाद विवाहित साली को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। काफी तलाशने के बाद परिवार को घटना की जानकारी हुई तो खलबली मच गई। अब ससुर ने दामाद समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गजरौला क्षेत्र के एक व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 21 दिसंबर को वह काम के सिलसिले में छोटी पुत्री संग शहर आए थे। कुछ काम निपटाने के बाद पुत्री को घर जाने के लिए असम चौराहा से ई-रिक्शा पर बैठा दिया। वह शहर में ही अपनी ससुराल में रुक गए। काफी समय बाद भी जब बेटी घर नहीं पहुंची। एक रिश्तेदार ने इसकी सूचना दी।
ये भी बताया कि छोटी पुत्री को उसने बड़े दामाद के साथ बाजार में देखा था। जब दामाद को कॉल की तो उसने रिसीव ही नहीं किया और फिर फोन स्विच ऑफ कर लिया। पीड़ित ने बताया कि उक्त दामाद उनकी बड़ी पुत्री को पीटकर आठ दिन पहले ही मायके छोड़ दिया था। अब छोटी विवाहिता पुत्री को फुसलाकर ले गया। पुलिस ने मामले में दामाद समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: वक्फ की नहीं निकली जमीन, अब दावेदारों की खंगाली जा रही कुंडली, बाग काटकर बनाई जानी है कॉलोनी
