कौशांबी में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और ट्रक में भिड़ंत - गाड़ी के उड़े परखच्चे
कौशांबी, अमृत विचार। यहाँ चायल चौकी इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया है। पिपरी थाना क्षेत्र के चायल चौकी अंतर्गत मनौरी - तिल्हापुर मोड़ रोड पर ऑटो और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है। ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि आटो में 12 लोग सवार थे। आटो सवार 2 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। इस भीषण हादसे में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पिपरी पुलिस हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई है।
पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ के पास आज सुबह की एक ऑटो में एक दर्जन मजदूर बैठकर प्रयागराज मजदूरी करने जा सवार तभी तेज रफ्तार से आ रही बेकाबू ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारी। ऑटो में सवार एक दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हों गए है, जबकि दो लोगों की हालात गम्भीर है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एसआरएन अस्पताल इलाज के लिए भेजा है l
ये भी पढ़ें -आजमगढ़ : बर्खास्त सिपाही समेत तीन का कोर्ट में आत्मसमर्पण
