संतकबीरनगर : अग्निशमन केंद्र पुलिस बैरक के निर्माण की धीमी रफ्तार पर पुलिस कप्तान नाराज
मेंहदावल/ संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने शनिवार की शाम मेंहदावल तहसील के ग्राम भरवलिया पांडेय में बन रहे निर्माणधीन फायर स्टेशन का निरीक्षण किया। फायर स्टेशन का निरीक्षण कर प्रयुक्त हो रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांची मानक विहीन सामग्रियों के साथ ही निर्माण की सुस्त रफ्तार पर और संबंधित को कड़ी फटकार लगाई।
बताते चलें कि ग्राम भरवलिया पांडेय में लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से अग्निशमन और मेंहदावल थाने में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बन रहे बैरक का शनिवार को जिले के पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने अग्निशमन कार्यालय के निर्माणाधीन भवनों व आवासीय परिसरों का बारीकी से निरीक्षण कर भवन निर्माण में प्रयुक्त हो रही निर्माण सामग्री ईंट, कंक्रीट ,सीमेंट, सरिया के गुणवत्ता की जांच किया। साथ ही भवनों में लगे दरवाजे, टाइल्स व दीवारों के प्लास्टर आदि के गुणवत्ता की जांच किया। यहां निर्माण की गति बेहद धीमी देख पुलिस अधीक्षक बेहद नाराज हुए।
उन्होंने विभाग के अवर अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। निर्माण की गति बढ़ाने का निर्देश देते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की चेतावनी दिया। चेताया कि अगर निर्माण कार्य में कहीं से भी लापरवाही उजागर हुई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
ये भी पढ़ें -हरदोई में नकली शराब के साथ भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष गिरफ्तार !
