कासगंज: पंचकोसीय परिक्रमा के आयोजन को लेकर सतर्क रहा पुलिस प्रशासन, डीएम-एसपी ने परखे इंतजाम
कासगंज, अमृत विचार। पंचकोसी परिक्रमा के धार्मिक आयोजन को लेकर प्रशासन और पुलिस भी रही। डीएम और एसपी स्वयं मॉनिटरिंग करते रहे और वे व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रहे। डीएम और एसपी ने स्वयं परिक्रमा लगाई और मार्ग पर सुरक्षा के इंतजाम परखे।
डीएम सुधा वर्मा व एसपी सौरभ दीक्षित व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। सुबह से ही डीएम, एसपी व्यवस्थाएं परखने पहुंच गए। एडीएम डा. वैभव शर्मा, एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे ने हरि की पौड़ी घाट पर स्टीमर से निगरानी की। कार्यक्रम मे संयोजक डा. राधाकृष्ण दीक्षित अनुशासन की सीख दे रहे थे। कह रहे थे व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रहें। डीएम ने व्यवस्था देखी और अधीनस्थों से कहा कि कहीं कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
स्वयंसेवक बनाते रहे व्यवस्था
राष्ट्रीय सेवक संघ के पदाधिकारी पुलिस की मदद करते रहे। यातायात पुलिस की मदद के लिए स्वयंसेवक आगे आए।परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं को मार्ग बताते रहे। स्वयं सेवकों ने परिक्रमा भी लगाई।
डायवर्जन व्यवस्था रही प्रभावी
रुट डायवर्जन व्यवस्था भी प्रभावी की गई थी। यातायात सीओ अजीत चौहान यातायात व्यवस्था की कमान संभाले रहे। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह मेला ग्राउंड और एआअरीटो कार्यालय पर व्यवस्था बनाते रहे। पूरी तरह बेहतर व्यवस्था दिखाई। सुरक्षा के इंतजाम को लेकर आयोजक और श्रद्धालु संतुष्ट नजर आए।
यह भी पढ़ें- कासगंज: आस्था के संगम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भक्ति की राह पर आगे बढ़े कदम
