कासगंज: गंजडुंडवारा में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक किया गया सील, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। कस्बा कोतवाली क्षेत्र गांव वहोटा स्थित अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर डीएम के निर्देश पर कार्यवाही की गई है। क्लीनिक के संबंध में तहसील दिवस में शिकायत मिली थी। स्वास्थ्य और प्रशासन की टीम ने क्लीनिक को सील किया है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से झोलाझाप चिकित्सकों और अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा है।

बीते संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता द्वारा गांव बहोटा में संचालित क्लीनिक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई थी। डीएम सुध वर्मा ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीएमओ और एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देश के बाद शनिवार को पटियाली के एसडीएम कुलदीप सिंह एवं एसीएमओ एसके सिंह ने क्लीनिक पर छापामारा। टीम ने क्लीनिक संचालक से सबंधित दस्तावेज मांगे। 

क्लीनिक संचालक डॉ सहदेव  टीम को क्लीनिक संचालन संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिस पर एसीएमओ ने क्लीनिक को सील कर दिया। टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है।

इस सबंध में एसडीएम कुलदीप सिंह का कहना है कि शिकायतकर्ता द्वारा क्लीनिक के अवैध संचालन के सबंध में शिकायत की गई थी। जिस क्रम में क्लीनिक को सील किया गया है। टीम में सीएचसी प्रभारी डा मुकेश कुमार सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय पुलिस बल के मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- कासगंज: तीर्थ नगरी में निकाली गई श्याम वराह की शोभायात्रा, जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

 

संबंधित समाचार