कासगंज: तीर्थ नगरी में निकाली गई श्याम वराह की शोभायात्रा, जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सोरोंजी, अमृत विचार। मोक्षदा एकादशी पर तीर्थ नगरी में श्याम वराह की शोभायात्रा निकाली गई। भगवान की जय-जयकार से वातावरण गुंजायमान हुआ। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने श्याम वराह की आरती उतारी। श्रद्धालु धार्मिक भजनों पर झूमे। इस्कान की कीर्तन मंडली आकर्षण का केंद्र रही।

भगवान श्याम वराह की शोभायात्रा का शुभारंभ मंदिर से महंत सागर महाराज एवं अन्य श्रद्धालुओं ने श्याम वराह की आरती उतारकर किया।

शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर मुहल्ला चक्रतीर्थ, बारू बाजार, चौदहपोर, बड़ा बाजार, लहरा रोड, रामसिंहपुरा, कटराबाजार, चंदन चौक, मेला मार्गशीर्ष क्षेत्र, मुहल्ला बदरिया से होती हुई मंदिर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में वृंदावन इस्कान मंदिर से आई कीर्तन मंडली आकर्षण का केंद्र रही। लोग धार्मिक धुनों पर झूमे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने श्याम वराह की आरती उतारी। यात्रा में चल रहे श्रद्धालु श्याम वराह और गंगा मईया की जय-जयकार कर रहे थे।  सतीश भारद्वाज, कैलाश चंद्र कटारे, अमरेश वशिष्ठ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

वराह मंदिर पर सजा छप्पन भोग
मोक्षदा एकादशी पर तीर्थ नगरी में धार्मिक आयोजनों की धूम रही। मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए। हरिपदी गंगा के तट पर स्थित विष्णु श्री वराह भगवान के मंदिर पर भगवान का छप्पन भोग सजाया गया। छप्पन भोग दर्शन के लिए सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड लगी रही। शाम को महा आरती हुई। प्रसाद वितरित किया गया।

ये भी पढे़ं- कासगंज: पंचकोसीय परिक्रमा के आयोजन को लेकर सतर्क रहा पुलिस प्रशासन, डीएम-एसपी ने परखे इंतजाम

 

संबंधित समाचार